संयुक्त व्यापार संघ का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला

 मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नगर आयुक्त से मिला जिसमें शिष्टाचार भेंट के बाद नगर आयुक्त ने शहर के अतिक्रमण एवं पन्नी पर चर्चा की।
 संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की किसी भी अतिक्रमण को हटाने से पहले व्यापारी को 10 दिन का नोटिस दें उसके बाद ही अतिक्रमण हटाए महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा की पॉलिथीन मुक्त भारत हमारी प्राथमिकता है किंतु पन्नी के मामले मेंं व्यवहारिकता अपनाते हुए कैरी बैग को तुरंत बंद एवं पैकिंग मैटेरियल पर कोई कार्यवाही ना करने की बात कही। पैकिंग मैटेरियल के बिना साड़ी सूट केमिकल इत्यादि नहीं बिक सकता। जब तक पैकिंग मैटेरियल का कोई सब्सीट्यूट ना आ जाए तब तक इस पर सख्ती ना की जाए इसके अतिरिक्त महामंत्री दलजीत सिंह ने नालों की तत्काल सफाई की बात कही जिससे चंद दिनों में आने वाले मानसून से बाजारों में होने वाले जलभराव से बचा जा सके एवं व्यापार को प्रभावित होने से बचाया जा सके रजनीश कौशल ने खैर नगर में सफाई व्यवस्था  वह मानसून से पहले नालों की सफाई के लिए कहां बैठक में ललित अमूल,अशोक रस्तोगी, रजनीश कौशल, संदीप रेवड़ी, सुधांशु महाराज ,अंकुर गोयल, पवन गर्ग ,पार्षद धनंजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts