आईआईएमटी  विश्वविद्यालय में रौपे फलदार व औषधीय पौधे

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पर्यावरण क्लब - ’सजग’ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। 
विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर, मेरठ के पर्यावरण क्लब - ’सजग’ द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी, इंजीनियरिंग तथा शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इसमें नीम, बढ़ल, नींबू, मोंगरा, आंवला, आदि के पौधे रोपे गये। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण करने तथा वातावरण को सुरक्षित करने, अधिक से अधिक पौधारोपण व हरे वृक्षों का संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ0 संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ0 संदीप त्यागी, नेहा आनन्द, शिवानी अग्रवाल, डॉ0 सौरभ सोनी व शिक्षा विभाग के शिक्षकगणों का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts