भारत बंद का ऐलान बेअसर साबित,शांत माहौल में पढ़ी जुमे की नमाज

मेरठ। सोशल मीडिया पर भारत बंद के ऐलान की अफवाह ही साबित हुई। शहर की कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद और हापुड़ अड्डे पर इमलियान मस्जिद सहित मुख्य मस्जिदों में सुकून के साथ जुमे की नमाज अदा हुई। कहीं किसी तरीके का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
शाही जामा मस्जिद पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने कहा भारत बंद की अफवाह को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मामले को लेकर अलर्ट मोड पर था। रात में ही शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी से सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा सोशल मीडिया की भारत बंद की अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से खंडन कर खत्म करने का काम किया गया।
समय रहते प्रशासन ने सतर्कता दिखाई और उलेमाओं ने उसमे बखूबी साथ दिया। उलेमाओं के साथ, समन्वय बनाकर जिला व पुलिस प्रशासन ने अफवाह पर लगाम लगा दी।
शाही जामा मस्जिद के आसपास हिन्दू समाज के लोगों ने एहतियात के तौर पर कुछ दुकाने बंद रखी। एक स्थानीय पान की दुकान खुली थी, दुकानदार ने बताया माहौल खराब होने का अंदेशा था, जिसके कारण कुछ दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर दुकानें बंद रखीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts