जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई


सरधना (मेरठ) कई दिन पूर्व धारदार हथियारों से हमला कर युवक को घायल करने के मामले में नहीं हुई अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, पीड़ित तभी से लगा रहा पुलिस के चक्कर। सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी रिहान पुत्र कालू ने बताया कि गत 17 जून को वह अपने पुराने घर मैनका नर्सिंग होम के सामने मण्डी चमारान में गया हुआ था तभी मोहल्ले का ही आजाद पुत्र शेरदीन, छोटा पुत्र मीर हसन व आजाद की पत्नी  उस के पास आये और गाली-गलौच करने लगे, जब उसने  गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने उस के साथ मारपीट की तथा अपने हाथ में लिये हुये छुरे से जान से मारने की नियत से कई वार  किए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जब मुझे बचाने के लिये मेरी पत्नी जमीला आयी तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की  । हमारी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे। इस संबंध में थाने पर तहरीर देते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है । इस संबंध में एसएसपी के यहां भी जाकर गुहार लगाई गई । लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है । पीड़ित तभी से थाना पुलिस के चक्कर लगा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts