मंडी सचिव ने शासनादेश को रखा ताक पर

अतिक्रमण हटा नहीं, दे दी क्लीअर रिपोर्ट
- अतिक्रमण हटाओ अभियान को लग रहा पलीता
राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। इन दिनों प्रदेश के तकरीबन हर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ सघन कार्रवाई का निर्देश दे रखा है। लेकिन राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में इस शासनादेश की सीधे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालात यह यह है कि अतिक्रमण हटाए बिना ही रिपोर्ट प्रेषित कर दी जा रही है।
ताजा वाकया सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज की नवीन मंडीस्थल का है। यहां तैनात मंडी सचिव आंख मूंदकर रिपोर्ट जारी कर रहा है। मौके पर अतिक्रमण ज्यों का त्यों बरकरार है। दरअसल नवीन मंडीस्थल की दुकान नंब एक लगायत सात तक दुकानों के सामने कुछ लोगों ने गुमटी और खोखे रखकर अवैध कब्जा कर रखा है। इससे दुकानदारों को भारी दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत पर यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन केवल कागजों में।
अगर हम मंडी सचिव की 17 जून को दी गई रिपोर्ट पर यकीन करें तो मंडीस्थल की दुकान नंबर एक लगायत सात तक पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटवा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई बीती 14 जून को पुलिस की मौजूदगी में की गई। लेकिन मौके की हकीकत सचिव की रिपोर्ट से बिलकुल उलट है। नवीनमंडीस्थल की दुकानों के सामने अतिक्रमण बरकरार है। हालात को देख कर लग रहा है कि हाल-फिलहाल में यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ही नहीं गई।
दुकानदारों का आरोप है कि सचिव ने अतिक्रमण हटाने की झूठी रिपोर्ट दे दी। यहां कोई कार्रवाई की ही नहीं गई। अभी भी दुकानों के आगे का अतिक्रमण बरकरार है। अब दुकानदारों ने इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री पोर्टल पर करना फैसला लिया है। साथ ही इसकी हकीकत से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts