भाजपा के निवर्तमान विधायक संगीत सोम ने सुनी जन समस्याएं


सरधना (मेरठ) भाजपा के निवर्तमान विधायक संगीत सोम ने सरधना में तहसील रोड स्थित अपने आवास पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।  तथा उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों से बात की।  गौरतलब है कि लगभग एक महीने बाद निवर्तमान विधायक संगीत सोम अपने आवास स्थित कार्यालय पर बैठे जिन से मिलने के लिए चौबीसी व समस्त विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।  निवर्तमान विधायक संगीत सोम ने कहा कि वह अब प्रत्येक सप्ताह कार्यालय में बैठकर जन समस्या सुनेंगे तथा  क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करेंगे । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र से आए लगभग 500 से अधिक लोगों की समस्या सुनी और उनका समाधान कराया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts