पेयजल आपूर्ति का फटा पाइप लोगों के लिए बना मुसीबत


सरधना (मेरठ) जहाँ सरकार जल बचाओं अभियान को लेकर पूरी ताकत लगा रही है वही सरधना में नगर पालिका की लापरवाही से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है। सरधना में दौराला रोड पर पेयजल आपूर्ति की लाइन का फटा हुआ पाइप लोगों के लिए  मुसीबत बना हुआ है , क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस पाइप के फटने से सड़क पर पानी भर जाता है जिससे  राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई राहगीर पानी से फिसल कर घायल भी हो चुके हैं। इस संबंध में कई बार नगर पालिका में जाकर शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। दौराला रोड पर बस स्टैंड के निकट नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति की बिछाई गई लाइन का पाइप जर्जर हालत में है वह आए दिन फटता रहता है। पिछले कई दिनों से फटे हुए पाइप से निकल रहा पानी सड़क पर बह रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts