अधिवक्ताओं ने खोला सरधना एसडीएम के खिलाफ मोर्चा

- उपजिलाधिकारी के तबादले तक की कार्य बहिष्कार की घोषणा

सरधना (मेरठ) बुधवार को सरधना बार एसोसिएशन व प्रगति बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने सरधना एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने अपने गुस्से का इजहार किया। और उपजिलाधिकारी के तबादले तक न्यायालय कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा की है। 

सरधना बार एसोसिएशन अध्यक्ष मेहरबान अली अंसारी व प्रगति बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में सरधना के अधिवक्ता एसडीएम सूरज पटेल के कार्यालय पर पहुंचे । जहां उन्होंने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की । अधिवक्ताओं का आरोप है किसरधना उपजिलाधिकार की कार्यशैली ठीक नहीं है एवं जनता के हितों का ध्यान रखते हुए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी सरधना बार एसोसिएशन सरधना एवं प्रगति बार एसोसिएशन सरधना के सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से आम मीटिंग करके उप जिलाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार काफी दिनों तक किया था, जिस पर एसडीएम सूरज पटेल द्वारा दोनों बार के अध्यक्ष एवं सैकट्री को सूचना देकर वार्ता हेतु बुलाया गया था। वार्ता के दौरान एसडीएम सूरज पटेल द्वारा भविष्य में पूर्ण रूप से ठीक प्रकार कार्य करने का आश्वासन दिया गया था। जिससे सन्तुष्ट होने पर उनके न्यायालय का बहिष्कार जनता के हित को देखते हुए वापस ले लिया गया था, लेकिन आश्वासन के पश्चात भी एसडीएम द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया । जिसके चलते फिर से दोनो बारो के अध्यक्ष एवं सचिव एसडीएम से मिले, लेकिन पैडिंग कार्य जिनमें धारा 80 एवं शुद्धि की फाईल एवं डिक्री पर हस्ताक्षर करने संबंधी निपटाने एवं अन्य वादों के निस्तारण एवं जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया गया । जिसके चलते फिर से अधिवक्ताओं ने एसडीएम सूरज पटेल से मुलाकात की और अपने गुस्से का इजहार करते हुए कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम को भेजे पत्र में बताया गया कि 8 जून से आपके स्थानान्तरण होने तक आपके न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार दोनों बार के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर अध्यक्ष मेहरबान अली अंसारी, सचिव अध्यक्ष प्रमोद सैनी सचिव जियाउर्रहमान, कुलदीप त्यागी, नवनीत गौतम, पवन कुमार, हेमचन्द जैन वीरेंद्र सैनी, बृजपाल गिरि, मोहम्मद अली आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts