सत्ता के स्वार्थ व अहंकार में कांग्रेस ने देश को थोपा था आपातकाल -सांसद विजयपाल तोमर

आपातकाल का दंश झेल चुके 31 विभूतियों को किया सम्मानित
मेरठ। 25 जून 1975 को आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अहंकार में देश पर आपातकाल थोप कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी थी । इसी की दृष्टिगत आज भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ द्वारा 5 स्टार रिसोर्ट में जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शर्मा व मुख्य अतिथि सांसद विजयपाल तोमर व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी रहे ।
आपातकालीन के समय जिन सम्मानित लोगों ने यातनाएं सही तथा अपने परिवारों को छोड़कर जेलों में रहकर लोकतंत्र की रक्षा कि उन्हें पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । ऐसी 31 विभूतियों को सम्मानित किया गया।जिसमें ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट, जीत सिंह तोमर, जगत सिंह पूर्व विधायक, अरुण वशिष्ठ,स्व मलखान सिंह के बेटे अजय भराला, ओम प्रकाश त्यागी सदस्य विधान परिषद के बेटे प्रदीप त्यागी, राधेश्याम अग्रवाल, रमेश गुप्ता भराला के पोते अक्षय गुप्ता, पुरुषोत्तम उपाध्याय, कृष्णपाल, विनय सहित अन्य लोकतंत्र सेनानी आदि शामिल रहें ।
ें विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाकर सभी मौलिक अधिकारों से आम नागरिकों को वंचित कर दिया । स्वयं सेवक संघ और तमाम विपक्षी पार्टियों के कार्यालय पर ताले डालकर गिरफ्तारी कर ली थी । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्रीय दल और कांग्रेस का सफाया जरूरी है उन्होंने सत्ता में रहकर हमेशा जनता का शोषण किया है उन्होंने कहा कि नेता कार्यकर्ताओं के फोन उठाएं और काम करे ।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व सिवाल खास से प्रत्याशी मनिन्दर पाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर सही और राष्ट्रवादी लोगों को जेल भेजा आज भारतीय जनता पार्टी ने जनता को इतनी आजादी दी है किसान यूनियन और लोकदल हर अच्छे कार्य का विरोध कर रहे हैं फिर भी उन्हें माफ कर देते हैं ।सभा में पूर्व विधायक संगीत सोम, सतवीर त्यागी,रणवीर राणा,दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, ब्रह्मपाल सिंह जगत सिंह,अंकुर राणा व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र काकरान ने संबोधित किया । इस मौके पर सतीश भलसोना, आदेश फौजी, मुनेश बाफर, सांसद प्रतिनिधि कपिल शर्मा,सुबोध पिलौना, मनोज मल्लापुर, विनोद जिंदल, प्रदीप चौधरी, विद्युर चौधरी, लोकेंद्र सिंह रोहटा, सचिन मलिक भदौडा, लोकेंद्र सिंह करनावल, पवन शर्मा, सोनू पुनिया,रिदुमन सहित हजरों कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts