गोकशी को लेकर बंजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जाम किया गढ़ रोड

मेरठ। जिले में आए दिन गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी गोकशी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। जिले के थाना भावनपुर और मुंडाली थाना क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। उसके बाद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। आज मंगलवार को दो अवशेष मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गढ़ रोड पर जाम लगा दिया।

उनका कहना है कि बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गोकशी की जा रही है। दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़कर भावनपुर पुलिस के हवाले किया था। दोनों आरोपित गोकशी के लिए बेसहारा पशुओं को ले जा रहे थे। मंगलवार को भी प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैंए जिन्हें लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत राणा के नेतृत्व में हिंदू संगठन के लोगों ने गढ़ रोड जाम कर दिया।

भावनपुर और मुंडाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुटी है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि गोकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts