ट्रेनों के निरस्त होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानियां, पूर्व में कराए रिजर्वेशन करवा रहे निरस्त

 
मेरठ। मुरादाबाद सहारनपुर रूट पर निर्माण कार्य के कारण बुधवार को लखनऊ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त रही। खुर्जा पैसेंजर का संचालन भी रद रहा। वाया मेरठ सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी पांच जून को भी निरस्त रहेगी। वहीं प्रयागराज से चलने वाली नौचंदी दो जून और छह जून को निरस्त रहेगी।
मेरठ से लखनऊ जाने वाली इस समय नौचंदी एकमात्र ट्रेन है। राज्यरानी तीन जून तक निरस्त है। जिन यात्रियों ने गर्मी की छुट्टियों के चलते पूर्व में ही रिजर्वेशन करा लिया है वो लोग रेलवे के इस तरह अचानक ट्रेन निरस्त करने के निर्णय से रोष में हैं। सिटी स्टेशन से खुर्जा जाने वाली ट्रेन भी पांच जून को निरस्त रहेगी।
पहले भी हुई है यात्रियों को दिक्‍कतें
आपको बता दें कि मई माह में भी राज्यरानी समेत आठ ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। कारण था कि कोयले की ढुलाई के लिए माल गाड़ियों की संख्या में खासी वृद्धि की गई थी। लखनऊ से मेरठ जाने वाली ट्रेन संख्या 22453 को 21 मई तक निरस्त कर दिया था। वहीं मेरठ से ट्रेन का संचालन 23 मई से शुरू हुआ था। माल गाड़ियों के कारण ही पिछले दिनों भी राज्य रानी का संचालन निरस्त किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts