अग्निपथ' पर कांग्रेस का सत्याग्रह

 सेना को खत्म कर देगी 'अग्निपथ' योजनाः प्रियंका
 राहुल बोले- आठ वर्षों में मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
अग्निपथ योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह पर बैठे हैं जो कि अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई है।
प्रियंका ने आगे कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस योजना (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी।
युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान: राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts