अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- प्रधानमंत्री ने किया सफल बनाने का आह्वान

नई दिल्ली (एजेंसी)।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया है।
2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस वर्ष के योग दिवस का ध्येय वाक्य मानवता के लिए योग है। यह विषय दर्शाता है कि कैसे योग ने कोविड महामारी के दौरान पीड़ा को कम करने में मानवता की सेवा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया- “कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं।”उल्लेखनीय है कि देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग दिवस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा। 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी मैसूर में सामूहिक योग कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागियों के साथ शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts