एम्बुलेंस में मरीज को मिले प्राथमिक उपचार 

छतारी : प्रदेश में संचालित एम्बुलेंस सेवा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एम्बुलेंस से मरीजों को दिए जाने वाली सेवाओं को लेकर एम्बुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने एम्बुलेंस का निरीक्षण किया। एम्बुलेंस पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

सोमवार शाम 108 एम्बुलेंस प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने क्षेत्र में तैनात एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया। जहां छतारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहित पंडराबल पर तैनात एम्बुलेंस का निरीक्षण किया। एम्बुलेंस का निरीक्षण करत हुए उपलब्ध दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, सहित अन्य उपकरण का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस चालक सहित आईएमटी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। एम्बुलेंस के लिए आने वाले सूचना को गम्भीरता से लेते हुए समय से मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएं। घटना पर पहुंचे ही मरीज को प्राथमिक उपकार दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts