पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए निकाली जागरूक रैली


छतारी : बुधवार को नगर पंचायत छतारी में पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जहां पर पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए तमाम कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। जिसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए रैली का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया। 

कस्बा छतारी के पहासू रोड स्थित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय पर एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे तमाम नगर पंचायत कर्मचारियों को चेयरमैन हाजी अशरफ कुरेशी ने पॉलिथीन प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। उसी क्रम में पॉलिथीन प्रयोग को रोकने के लिए जन जागरूक रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न इस लोगों के माध्यम से लोगों से पॉलिथीन प्रयोग न करने की अपील की। पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने कस्बा के मुख्य मार्ग, पैठ चोक सहित अन्य स्थानों से पॉलिथीन के कूड़े को इकट्ठा किया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया 1 जुलाई से एकल प्रयोग पॉलीथिन पर रोक लगाई गई है, जिसके तहत कस्बा के लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत लोगों से अपील की है, कि वह एकल प्रयोग वाली पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। उन्होंने लोगों से अपील की है, कि वह अपने कार्यों में कपड़ा, जुट सहित अन्य थैला का प्रयोग करें। इस मौके पर सुमतवीर शर्मा, भूपेंद्र कुमार, अतीकुर्रहमान, हरज्ञान सिंह, विवेक सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts