अग्निपथ के विरोध में भारत बंद के मद्देनजर रेलवे का अलर्ट,पश्चिमी उप्र के स्टेशनों पर विशेष सतर्कता

मेरठ। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद को लेकर पश्चिमी उप्र के जिलों में रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। वहीं हिंसक विरोध और आगजनी की घटना को देखते हुए दिल्ली से सहारनपुर तक 31 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इनमें मेरठ से तीन यात्री ट्रेंन भी हैं। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद,बागपत और शामली रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना पुलिस की मदद ली जा रही है। स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।  

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे युवाओं के उग्र हिंसक रूप को देखते हुए आज प्रस्तावित भारत बंद को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। मेरठ के अलावा आसपास के जिलों के रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेरठ जिले के मेरठ सिटी, कैंट ,सकौती, दौराला,परतापुर,मोहिउदृदीन पुर स्टेशनों पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इन सभी स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल तैनात करने के निर्देश मुख्यालय की ओर से दिए गए हैंं। आज भारत बंद के मददेनजर रेलवे ने दिल्ली से सहारनपुर तक 31 ट्रेनों को रद्द की गई हैंं। इसमें सहारनपुर से वाया मेरठ, दिल्ली तक जाने वाली तीन ट्रेनें शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts