ग्राम मंगनपुर में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शुरू

ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

मुजफ्फरनगर, 8 जून 2022। हर आदमी के स्वास्थ्य का हिसाब-किताब रखने व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल के अंतर्गत मंगनपुर गांव में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महक सिंह, ग्राम प्रधान मंगनपुर जितेंद्र कुमार व ग्राम प्रधान रोनी हरजीपुर विनोद कुमार ने फीता काटकर किया।

डॉ. महक सिंह बताया-हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर की शुरुआत होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं अपने क्षेत्र में ही मिलेंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ समुदाय को जागरूक करेंगे कि अब बीमारी का इलाज उनके नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर मिलेगा। उन्होंने कहा योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने में जन प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका होती है। उन्होंने ग्राम प्रधान मंगनपुर व ग्राम प्रधान रोनी हरजीपुर के साथ-साथ अन्य लोगों से सेन्टर की उपयोगिता बनाये रखने में अपना भरपूर सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया मंगनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर ओपीडी,एनसीडी, नाक कान गला रोग की जांच,बलगम जांच, टीबी एवं कुष्ठ रोग का सामान्य प्रबंधन,पैथोलैब, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन,मातृ स्वास्थ्य देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

ग्राम प्रधान मंगनपुर जितेंद्र कुमार ने कहा- मंगनपुर गांव में हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा। ग्राम प्रधान रोनी हरजीपुर विनोद कुमार ने कहा- ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से समय और धन दोनों की बचत होगी। 

वेलनेस सेंटर में सुविधाएं

केंद में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, अंधत्व, श्रवण बाधित रोग, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, योग और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजुकेशन, आपात कालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts