सांसद ने किया 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

मेरठ।केंद्र और उप्र सरकार की विकास परक योजनाओं का लाभ आम आदमी तक तेजी से पहुंच रहा है। सोमवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 70 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत मेरठ संसदीय क्षेत्र की किठौर विधानसभा में विकास खंड रजपुरा के अंतर्गत सांसद ने 70 लाख रुपए लागत वाले 09 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उप्र की योगी सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है। दोनों सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। बिना किसी भेदभाव के योगी सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।
पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। इससे लोगों को लाभ पहुंच रहा है। इस अवसर पर रजपुरा ब्लाक प्रमुख कौशल चौहान, मंडल अध्यक्ष मोनू कुनकुरा, योगेंद्र तोमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष फिरेराम धनतला आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts