निक्षय पोषण योजना के तहत


क्षय रोगियों को किया गया 25 लाख का भुगतान : डीटीओ


- बेहतर पोषण के लिए दी जाती है राशि, पोषण से संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है


- पिछले सप्ताह 2600 क्षय रोगियों के खाते में सीधे भेजी गयी अप्रैल-मई की धनराशि

गाजियाबाद, 05 जून, 2022। निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोग विभाग ने पिछले सप्ताह करीब 25 लाख रुपए का भुगतान किया है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. दिनेश मोहन सक्सेना ने बताया - जनपद में उपचाराधीन 2600 क्षय रोगियों के बैंक खातों में अप्रैल-मई का भुगतान किया गया है। जल्द ही अन्य रोगियों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी। दरअसल टीबी के संक्रमण से लड़ने के लिए क्षय रोगियों को उच्च प्रोटीन युक्त भोजन की जरूरत होती है। डीटीओ ने बताया - निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार क्षय रोगियों को हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान करती है ताकि उन्हें अच्छी खुराक लेने में मदद मिल सके, अच्छी और पोषक खुराक लेने से टीबी संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है और मरीज जल्दी ठीक होते हैं। यह राशि छह माह तक दिए जाने का प्रावधान है।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने डा. सक्सेना ने बताया - जनपद में करीब साढ़े तीन हजार क्षय रोगियों को विभिन्न संस्थाएं भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ ही पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए गोद ले चुकी हैं। अन्य रोगियों को भी गोद दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर शुरू हुई गोद लेने के प्रक्रिया से क्षय रोगियों को संक्रमण से लड़ने में काफी मदद मिल रही है। भावनात्मक सहयोग मिलने से जहां क्षय रोगी मजबूत मनोबल के साथ टीबी के संक्रमण से लड़ पा रहे हैं वहीं संस्थाओं की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे पुष्टाहार से क्षय रोगियों को आर्थिक मदद भी मिल रही है। यह प्रयास टीबी की दवा बीच में छोड़ने वाले क्षय रोगियों की संख्या को कम करने में भी मददगार साबित होगा।जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा निक्षय पोषण योजना के तहत फिलहाल अप्रैल-मई माह का भुगतान का भुगतान किया जा रहा है।  उन्होंने क्षय रोगियों से अपील की है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने सभी परिजनों की टीबी जांच अवश्य कराने को कहें। स्वास्थ्य विभाग क्षय रोग की जांच और उपचार पूरी तरह निशुल्क करता है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts