परिणय सूत्र में बंधे 226 जोड़ें
जनपद में धूमधाम से हुआ  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन

मेरठ । शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में 02 स्थानों पर सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम संस्कृति रिसोर्ट्स, रोहटा रोड़ फ्लाई ओवर  एवं  त्यागी फार्म हाउस मवाना रोड़ गणेशपुर में सभी धर्म एवं वर्ग के गरीब व्यक्तियों की कन्याओं का सामूहिक विवाह, व्यक्तियों की सामाजिक,धार्मिक मान्यता एवं परम्परागत रीति.रिवाज के अनुसार समाज में सर्वधर्म.समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए सम्पन्न कराया गया है। जनपद मेरठ में उक्त दोनों स्थानों पर कुल 226 हिन्दु एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।
संस्कृति रिसोर्ट्सं में 152 जोड़ों का विवाह जिला प्रशासन की देख.रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमेें 100 हिन्दु जोड़े एवं 52 मुस्लिम जोड़े सम्मलित हुए एवं जिनका सामूहिक विवाह उनके रीति.रिवाज व धार्मिक परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराया। विवाह समारोह स्थल में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक मेरठ कैण्ट  अमित अग्रवाल, अध्यक्ष, जिला पंचायत,  गौरव चैाधरी, सदस्य महिला आयोग उ.प्र. राखी त्यागी, अध्यक्ष जिला सहकारी कोर्पोरेटिव बैंक मनिंदर पाल सिंह, राज्य मंत्री उ.प्र. संजीव सिक्का, ब्लॉक प्रमुख जानीखुर्द  गौरव चैाधरी, सांसद  सत्यपाल मलिक के जनप्रतिनिधि कपिल शर्मा एव  जनप्रतिनिधियों की ओर से नव विवाहित जोड़ों को विवाहित जीवन आरम्भ करने के लिए आशीर्वाद देकर अनुग्रहीत किया गया। संासद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा नवविवाहित जोड़ो से मिल.जुलकर जीवन यापन करने हेतु अनुरोध किया गया एवं जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी श्री शषांक चैाधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ मुश्ताक अहमद,जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा  जावेद खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत सिंह ने भी नवविवाहित जोड़ों को आषीर्वाद देकर अनुग्रहित किया।
वहीं त्यागी फार्म हाउस गणेषपुर में 74 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें से 40 हिन्दु जोड़े एवं 34 मुस्लिम जोड़े थे। जिनका सामूहिक विवाह उनके रीति.रिवाज व धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जिला प्रशासन की देख.रेख में सम्पन्न कराया। विवाह समारोह में ब्लॉकप्रमुख व जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समारोह में उपस्थिति होकर नवविवाहित जोड़ों को विवाहित जीवन आरम्भ करने के लिए आषीर्वाद देकर अनुग्रहीत किया गया।
स्माज कल्याण विभाग द्वारा नवविवाहित वर.वधु के जीवन आरम्भ करने के लिए 10 हजार रूपये की सामग्री जिसमें 1 साड़ी कढ़ाई वाली, 1 सूट सलवार, चुनरी, फेटा, पैंट शर्ट का कपड़ा, सेहरा,कूकर 3 लीटर, डिनर सैट 51 बर्तन वाला, पायल चांदी के 1 जोड़ी, चांदी के बिछिया 2 जोड़ी, ट्रॉली बैग, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, लेडीज घड़ी, वैनिटी किट, जेन्ट्स घड़ी, लोटा आदि को उपहार स्वरूप प्रदान किये गये तथा कन्या को 35000 हजाररुपये की धनराशि कन्या के खाते में अन्तरित की गयी। 226 जोड़ों पर कुल 115.26 लाख रुपये की धनराशि व्यय हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts