मोदी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला

 धान की एमएसपी 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्र सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों का एमएसपी अब बढ़ेगा।
ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2022 का दक्षिण-पश्चिम मानसून दीर्घकालिक औसत के 99 प्रतिशत पर सामान्य रहेगा।
पिछले तीन वर्षों में सामान्य से अच्छे मानसून ने खरीफ खाद्यान्न उत्पादन में औसतन 2.8 प्रतिशत की वृद्धि की है और इसके परिणामस्वरूप खरीफ उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है, जबकि रबी उत्पादन में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
14 खरीफ फसलों के एमएसपी को दी गई मंजूरी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में 14 खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई। धान की सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 2022-23 फसल वर्ष के लिए पिछले वर्ष के 1,940 रुपये से बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts