सपा की मासिक बैठक में भाजपा सरकार पर साधा निशाना

मेरठ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह की अध्यक्षता एवं महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के संचालन में पार्टी कार्यालय जेल रोड पर संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने पांच प्रस्ताव पास कराते हुए प्रत्येक प्रस्ताव पर सभी के विचार सुने। जिला अध्यक्ष ने कहा किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब किसानों के नलकूपों पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगवा रही है। जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और इसके लिए जरूरी हुआ तो पार्टी आंदोलन भी करेगी। उन्होंने कहा किसानों के गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है "केन शुगर कंट्रोल एक्ट" के अनुसार मय ब्याज के भुगतान किया जाए। जनपद मेरठ में ताबड़तोड़ हत्या, डकैती, लूट की वारदात आम हो गई है गुंडों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि मेला नौचंदी को किसान मेला घोषित किया जाए तथा मेले स्थल पर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति स्थापित की जाए। समाजवादी पार्टी शिक्षा संस्थाओं में फीस बढ़ोतरी का विरोध करती हैं तथा सरकार से मांग करती है कि बढ़ी हुई फीस वापसी ली जाए। आज की बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, उपाध्यक्ष मुनकाद अली, विधानसभा अध्यक्ष राहुल मल्लापुर, आशीष पवार जितेंद्र गुर्जर, नदीम त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts