पूजा स्थल अधिनियम 1991

 सुप्रीमकोर्ट में एक और याचिका दाखिल
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पूजा स्थल (विशेष प्रावधान ) अधिनियम 1991 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में इस हफ्ते चौथी याचिका दाखिल हुई है। यह याचिका कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दाखिल की है।
इसे मिलाकर अब तक कुल सात याचिकाएं उच्चतम अदालत में दाखिल हो चुकी है। देवकीनंदन ठाकुर ने पूजा स्थल अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका में कहा कि यह अधिनियम लोगों को धार्मिक अधिकारों से वंचित करता है। इसलिए इस कानून में बदलाव होना चाहिए या फिर इसे खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts