नौचंदी मेले के पटेल मण्डप में हुआ कॅरियर काॅउन्सिलिंग विषयक गोष्ठी का आयोजन



मेरठ ।जिलाधिकारी मेरठ के निर्देशानुसार नौचंदी मेले के पटेल मण्डप में विभागीय सम्मेलन कराये जा रहे हैं, जिसके क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ द्वारा आज कॅरियर काॅउन्सिलिंग विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी0पी0 अत्री, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत, मेरठ एवं  शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उद्घाटन के बाद तकनीकी सत्र में सहायक निदेशक  ़क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय द्वारा कॅरियर के विभिन्न सोपान एवं विभागीय जानकारी जैसे-रोजगार मेले, कॅरियर काॅउन्सिलिंग एवं सेवा मित्र पोर्टल से युवाओं को परिचित कराया गया। गोष्ठी में युवाओं के पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन की भी व्यवस्था की गयी साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु एवं सेवामित्र पोर्टल के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार पत्रकों का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि विभाग का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक युवा रोजगार, स्वरोजगार के कार्यक्रमों से जुड़कर अपना भविष्य, अपना कॅरियर विकसित करें।

अमात्य इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रितु भारती द्वारा युवाओं को सिविल सेवा में कॅरियर बनाने विषय पर जानकारी दी गयी। एस0के0 मजूमदार अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंकिंग सेवाओं में चयन सम्बन्धित जानकारी दी गयी। सचिन चैधरी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को सफलता में आत्मविश्वास की भूमिका विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। अन्त में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ के श्री आर0सी0 जोशी जी ने स्वरोजगार को लेकर विद्यार्थियों को अवगत कराया। मंच का संचालन सेवायोजन कार्यालय के श्री राजीव सपरा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक एस0के0 मजूमदार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन चैधरी, केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के आर0सी0 जोशी, अमात्य इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रितु भारती सहित आमजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts