सरधना में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित


सरधना (मेरठ) हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सरधना नगर पालिका परिसर में   हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी पत्रकारों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा, व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह कोछड़ ने की। कार्यक्रम में पत्रकारों को उत्साहित करते हुए मनजीत कोछड़ ने कहा कि ,खींचो ना कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो, मौजूद गणमान्य लोगों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने विचार रखे और कोरोना काल मैं पत्रकारों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी सराहना की।  कार्यक्रम में बोलते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश सोम ने बताया कि पत्रकार समाज का आईना होता है  पत्रकार ही झूठ और सच की परख करते हुए सच्चाई को लोगों के सामने लाता है। वही उपजा के तहसील अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने भी उपस्थित सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि सभी पत्रकार सदैव अपनी कलम को सच्चाई के साथ रखें । सरधना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी । वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य देव त्यागी, सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, भाजपा नेता मंगू प्रधान, समाजसेवी समर क़ुरैशी, जीशान कुरैशी, पियूष त्यागी, प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता, मनमोहन त्यागी, सरदार सुखवीर सिंह पनेसर, ललित गुप्ता, राजू फोटोग्राफर श्रीमती शालिनी जैन, ने हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रेहान मलिक को  कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि सरधना में पहली बार इतना भव्य कार्यक्रम पत्रकारिता दिवस पर कराया गया है। इस अवसर पर पत्रकार वकार अहमद खान, रेहान खान, साजिद क़ुरैशी, शुभम गुप्ता, अहमद हुसैन, शाह आलम, कुलदीप कुशवाहा, सुनील उपाध्याय, दानिश अंसारी, रेहान आलम, अनुज कुमार,यासीन क़ुरैशी, राकेश गोस्वामी, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी फलावदा, मेराज पठान, सोहेल अंसारी, मोहम्मद अंसार, शोएब आलम उर्फ सानू, आसिफ अंसारी, राजू फोटोग्राफर, को ट्रस्ट की ओर से पौधे व प्रशस्ति पत्र पेन डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts