अंलकरण प्रतियोगिता में प्रथम दिव्तीय तृतीय व विशेष स्थान प्राप्त प्रतियोगियो को किया   पुरुस्कृत

 सरधना (मेरठ) नगर में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में संस्कार भारती जनपद मेरठ के अध्यक्ष डा० मूल चंद गूप्ता की अध्यक्षता में भू-अंलकरण दिवस के अवसर पर आयोजित भू-अंलकरण प्रतियोगिता में प्रथम दिव्तीय तृतीय व विशेष स्थान प्राप्त प्रतियोगियो को पुरुस्कृत करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर डा० सुधाकर आशावादी महामंत्री संस्कार भारती मेरठ प्रान्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कार भारती भारतीय ललित


 कलाओं  के संवर्द्धन संरक्षण नवोदित कलाकारों को जनपद प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर  श्रेष्ठ कलाकार के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिए प्रतिबद्ध अग्रणी संस्था है । पुरुस्कृत छात्र छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार प्रवीण श्रेष्ठ कलाकार  बने । कार्यक्रम का संचालन कवि संजय जैन ने किया । इस अवसर पर के के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट  सुशील कंसल का विशेष सहयोग रहा ।  संस्कार भारती के महामंत्री संजीव गुप्ता ने सभी आगंतुकों का  धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts