बरईपार क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर कब्जे की भरमार

 प्रशासन ने साधी चुप्पी, उठी कब्जा मुक्त करने की मांग

सिकरारा (जौनपुर)।
विकास खण्ड सिकरारा अन्तर्गत बिसांवा, गोनापार, नेवढिया, सिरसी, बरईपार क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा हो चुका है। प्रशासन को धता बताते हुए इन जमीनों पर या तो आवास बना लिए गए हैं या फिर किसी और तरीके से कब्जा कर लिया गया है।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र शुक्ल सत्पथी ने आरोप लगाया है कि स्थलीय निरीक्षण करने पर पता चलता है कि ग्राम समाज की  चारागाह, नवीन परती, नाली चकरोड के लिए छोड़ी गई सरकारी जमीनों पर भूमाफिया की नजर है। इन जमीनों को कब्जा मुक्त करा के तमाम विकास कार्य कराए जा सकते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि विकास कराने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के जिम्मेदारों ने विकास के नाम पर सिर्फ कागजी आंकड़े प्रस्तुत कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली। जनसंख्या के मानक से देखें तो इस क्षेत्र में चिकित्सालय, विद्यालय, रोडवेज बस अड्डा, पशुशाला आदि की अत्यंत जरूरत है।
श्री शुक्ल सत्पथी ने मुख्य विकास अधिकारी / जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र की सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराते हुए विकास कार्य कराने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts