मोबाइल क्रय केंद्र खरीदेंगे किसानों से गेहूं,गांव में जाएगी खाद्य विपणन विभाग की टीम

मेरठ। खाद्य विपणन विभाग अब गांव—गांव जाकर किसानों से गेहूं की खरीद करेगा। यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ खरीद हेतु शासन द्वारा जनपद में मोबाइल गेहूँ क्रय केन्द्र की व्यवस्था कराई गई है। जिसके तहत क्रय प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जायेगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहूं क्रय की सम्भावना होगी। वहाँ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन और उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से गेहूँ क्रय किया जायेगा। वहीं से क्रय गेहूं भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर प्रेषित करेंगे।
उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को सूचित करेंगे। ग्राम प्रधान और उचित दर विक्रेता गांव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना गांव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध करायेंगे। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम सम्बन्धित गांव के सार्वजनिक स्थल जैसे पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूँ क्रय संपादित करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts