सेंट जेवियर्स में तीन दिवसीय पूल पार्टी का हुआ समापन
सरधना (मेरठ) शुक्रवार को कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में चल रही पूल पार्टी का समापन किया गया। जिसमें नौनिहालों द्वारा पिछले 3 दिनों से पूल पार्टी का आनंद उठाया जा रहा था. बढ़ती गर्मी में ठंडक पाने की उमंग में बच्चे स्विमिंग टब से बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे थे। बच्चों ने नाच गाकर अपनी पूल ऑन मस्ती का प्रदर्शन किया। बच्चों ने आज ब्लू है पानी पानी बम बम भोले और चक धूम धूम गानों पर जमकर डांस किया, साथ ही साथ अपनी अध्यापिकाओं के साथ पूल पार्टी का आनंद उठाया। पूल पार्टी के बाद बच्चों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया और अपने दोस्तों के साथ मस्ती की। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार ठाकुर, प्रबंधक शाल्विक जैन तथा प्रधानाचार्य श्रीमती अलका शर्मा ने भी बच्चों को गर्मी में पूल पार्टी में प्रति भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर उनका आनंद दुगना कर दिया। इस पूल पार्टी में अध्यापिका अनीता चौधरी, रूबी चौधरी , प्रियंका सिंह, साक्षी मलिक, नेहा भारद्वाज, ममता नेहरा, नीतू रानी के साथ साथ कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुषमा पवार का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment