बयान देने थाने नहीं पहुँची याकूब कुरैशी की पत्नी शमजिदा ,पुलिस ने भेजा नोटिस


मेरठ। फरार चल रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की पत्नी शमजिदा की जमानत निरस्त हो सकती है और उनको गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज सकती है। पुलिस ने इस संबंध में मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के घर पर नोटिस भी चस्पा किया है।
              बता दें कि अवैध मीट फैक्ट्री में मीट रखने के मामले में फरार चल रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटे जेल जाने से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा चुके हैं। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। लेकिन याकूब कुरैशी की पत्नी शमजिदा की अग्रिम जमानत की अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और उनको अग्रिम जमानत दे दी थी। जिसके बाद वो अपने घर आकर रह रही हैं। भगोड़े मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की पत्नी शमजिदा को थाना किठौर में उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराने थे। लेकिन वो जमानत मिलने के बाद से एक बार भी थाना किठौर अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची हैं। शमजिदा के अधिवक्ता ने बयान दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। पुलिस का कहना है कि इस एक सप्ताह में शमजिदा मुकदमे से संबंधित सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर उनको नष्ट करने का प्रयास कर सकती हैं। इस कारण शमजिदा के बयान के लिए पुलिस ने एक बार फिर से याकूब कुरैशी के घर नोटिस चस्पा किया है। इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि नोटिस पर शमजिदा बयान दर्ज कराने नहीं आतीं हैं तो उनकी जमानत निरस्तीकरण की रिपोर्ट अदालत को भेजी जाएगी। वहीं अगर अदालत से जमानत निरस्त हो जाती है तो उसके बाद पुलिस शमजिदा को गिरफ्तार कर लेगी। मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अग्रिम जमानत याचिका पर अब सोमवार 30 मई को सुनवाई होगी। बता दें कि अवैध रूप से मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ रुपये का मीट रखने के मामले में याकूब कुरैशी व उनके बेटे फिरोज की अग्रिम जमानत याचिका को सोमवार को निरस्त कर दिया गया था। वहीं याकूब कुरैशी की पत्नी शमजिदा को जमानत मिली थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts