प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को फेल करने का प्रयास

मेरठ-

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक खैर नगर स्थित महामंत्री कार्यालय हुई जिसमें डॉक्टरों द्वारा अपने ब्रांड वह अपनी एमआरपी की दवाइयां बनवा के अपने क्लिनिको में वअपने नर्सिंग होम में जिस तरह व्यापार किया जा रहा है उसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है संगठन  के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल  कहा कि इस तरह से थोक दवा व्यापारियों का हक छीना जा रहा है क्योंकि कंपनियांडायरेक्ट डॉक्टरों को व उनके नर्सिंग होम को सप्लाई कर रही है और थोक व्यापारियों का व्यवसाय खत्म हो रहा है जिससे उन्हें अपनी जीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

 वहीं दूसरी ओर क्योंकि डॉक्टर स्वयं दवा लिखकर अपने निर्धारित मेडिकल स्टोर से ही या अपने क्लीनिक में स्टोर करके दवा बेच रहे हैं तो  खुदरा व्यापारियों को जो व्यापार मिलना चाहिए था वह भी नहीं मिल रहा उनको भी थोक व्यापारियों की तरह जीविका चलाने व व्यापार करने में दिक्कत हो रही है और यह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की नीतियों का भी उल्लंघन हो रहा है हमारी मांगे की डॉक्टर सिर्फ मरीज को देखने का कार्य करें और कंप्यूटर  पर्चा बनाए जिसमें ब्रांड के साथ-साथ साल्ट खुले होने चाहिए जिससे मरीज किसी भी मेडिकल स्टोर से कहीं भी दवा  खरीदने के लिए स्वतंत्र हो नर्सिंग होम में जिस तरह बाहर से दवा लाने पर पाबंदी है उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 अगर ऐसा होता है और मरीजों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जाएगा तो हम लोग इसकी शिकायत मुख्यमंत्री वह प्रधानमंत्री जी से भी करने के लिए बाध्य होंगे इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ललित गोयल मनोज शर्मा सुधीर कुमार अंकुर सारण के अभिराज ठाकुर अरुण शर्मा संजय अरोड़ा आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts