आयुष्मान पखवाड़ा संपन्न, जन सुविधा केंद्रों पर निशुल्क बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बनवाएं आयुष्मान कार्ड
हापुड़, 20 मई, 2022। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. केपी त्यागी ने बताया - आयुष्मान योजना के किसी लाभार्थी का नाम यदि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नहीं मिल रहा, और वह उज्ज्वला योजना का भी लाभार्थी है तो उज्ज्वला योजना की पात्रता के आधार पर भी लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया इस संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया - सरकार आयुष्मान भारत योजना के शत -प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। लाभार्थी परिवार के सदस्य आयुष्मान कार्ड होने की स्थिति में ही निशुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। ऐसा डिजीटलीकरण के चलते किया गया है, ताकि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रहे।
डा. केपी सिंह ने कहा - सभी जन सुविधा केंद्रों पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और लाभार्थी परिवार की पहचान के लिए राशन कार्ड या योजना से संबंधित प्रधानमंत्री का पत्र या फिर उज्ज्वला योजना की पात्रता से संबंधित दस्तावेज लेकर जाना है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
पखवाड़े के अंतिम दिन फुलडेहरा गांव में हुए 70 आवेदन :
आयुष्मान पखवाड़ा के अंतिम दिन आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी ने सिंभावली ब्लॉक के फुलडेहरा गांव में योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया। डा. चौधरी ने बताया पंचायत घर में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में ग्राम प्रधान गीता रानी, आशा संगिनी सीता रानी, आशा मीनू और रजनी के सहयोग से 70 लाभार्थियों ने अपने आवेदन कराए। आयुष्मान चिकित्सालय से आयुष्मान मित्र दितिन कुमार ने भी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड की महत्ता समझाने में मदद की।
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने ग्राम वासियों को बताया जनपद में चार मई से शुरू हुआ आयुष्मान पखवाड़ा शुक्रवार को संपन्न हो गया है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि पखवाड़े में कार्ड नहीं बनवा पाए लाभार्थियों के कार्ड नहीं बनेंगे। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी किसी भी जन सुविधा केंद्र (सीएससी) पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment