महिलाएं उत्पीड़न न करें बर्दाश्त, डटकर करें विरोध: राखी त्यागी
भारतीय संविधान में महिला और पुरुष को समान मौलिक अधिकार
महिलाओं की सहायता के लिए आयोग ने जारी किया व्हाट्सएप नम्बर
मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अंतर्गत महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन
मेरठ, 20 मई 2022। मिशन शक्ति अभियान 4.0 केअंतर्गत शुक्रवार को आयोजित महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल की अध्यक्षता करते हुए उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने कहा -भारतीय संविधान में महिला और पुरुष को समान मौलिक अधिकार दिये गये हैं। इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।राखी त्यागी के सम्मुख 15 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी।
मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय सर्किट हाऊस में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन किया गया। राखी त्यागी ने महिलाओं से अपील की कि अगर उनका कोई उत्पीडन कर रहा है तो वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर विरोध करें। उन्होंने बताया -महिलाओं की सहायता के लिए आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी पीड़ित महिला अपनी आईडी सहित अपनी समस्या को शनिवार व रविवार को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से पांच बजे तक भेज सकती है।
उन्होंने कहा - प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचें व महिलाएं आगे आकर उनका लाभ लें तथा अपना व अपने परिवार का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करें। उन्होंने कहा -प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याणार्थ निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर थाने में महिला हैल्प डेस्क बनायी गयी है, जिसमें महिलाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनकाnewsगुणवत्तापरक निस्ताकरण कराया जाता है।
इस अवसर पर एसीएम प्रथम सुनीता वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ. मुश्ताक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा, सहित पुलिस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment