वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए  सर्वे  आज

 


वाराणसी - वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए आज सर्वे किया जाएगा. जिसके लिए आयोग की टीम कोर्ट के आदेश पर आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वस्तुस्थिति के लिए सर्वे व वीडियोग्राफी करेगी। आज तीन बजे दोनों पक्षों के वकीलों के साथ वीडियोग्राफी टीम भी होगी. हालांकि मीडिया को अनुमति नहीं है. वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने उस क्षेत्र की वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया था, जहां पर मां श्रृंगार गौरी की मूर्ति है. यह वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में है. माना जा रहा है कि आज और कल यह वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.

कोर्ट के आदेश पर आज ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। वीडियोग्राफी से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मस्जिद सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिद को होर्डिंग से ढका गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts