33 गोदामों  का लखनऊ में लाकार्पण 

बदलते  परिवेश में सहकारी बैंकों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

विभागीय अधिकारी बैंकों में अनावश्क हस्तक्षेप करें बंद :- बीएल मीणा 

मेरठ । लखनऊ स्थित एग्रीकल्चर कोआपरेटिव स्टॉफ ट्रेर्निग इंस्टीटयूट  में बदलते परिवेश मेें सहकारी बैकिंग भूमिका  पर सेमिनार का आयोजन किया  गया। कृषि अवस्थापना निधि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनान्तर्गत निर्मित ३३ गोदामों का लोकापर्ण सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया । 

जिला सहकारी बैकों को और प्रगतिशील  बनाने हेतु नाबार्ड व उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लखनऊ ने अपने खर्चे पर ६ जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा रजिस्ट्रार बैंकिग  बी चन्द्रकला एंव प्रदेश व जिले के सहकारी विभाग के अधिकारी तेलंगाना प्रदेश कोआपरेटिव बैंक व करीम नगर जिला सहकारी बैंक  देश के उर्त्कष्टï बैंक है का अध्ययन करने के लिये भेजे गये थे। 

पश्चिमी क्षेत्र से  मनिन्दर पाल सिंह व सहारनपुर से राजपाल सिंह  भी प्रतिभागी रहे। मनिन्दर पाल सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मेरठ ने सेमिनार में अध्ययन उपरांत कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार  सहकारिता  को लेकर गंभीर है मगर अधिकारी इसमे बांधा उत्पन्न कर रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों के अध्यक्ष ज्ञानवान है और बैेकों की प्रगति चाहते है। मेरठ की प्रबंध समिति ने विगत चार वर्षो में जो निर्णय  लिए है अगर वो अमल में लाए जाए तो मेरठ सहकारी बैंक करीम नगर जिला सहकारी बैंक तेलंगाना  की तरह देश का सर्वक्षेष्ठ बैंक होता।  उत्तर प्रदेश में अधिकारी हस्तक्षेप करते है इस कारण सारी योजनाएं  व निर्णय बाधित होते है।

सहकारी बैंकों  की प्रगति केलिये आवश्यक है कि सभीकृषि समितियों पूर्ण डिजीटल  है। सभी दैनिक लेखा जोखा तैयार करे ताकि डाटा किसान व बैक के सामने रहे।बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी जनता के बीच जाए,निवेश बढाए ओर खाते  बढाये। इसकी जवाबदेही तय हो। 

 समितियों के फसली ऋण ,शिक्षा,कार खरीद,मछली पालन, पशुपालन,व अन्य व्यवसायिक ऋणों के वितरण केन्द्रीय बैकों की तरह करना होगा। नाबार्ड की सभी योजनाओं को लागू किया  जाये तथा तेलंगाना प्रदेश की तरह गोल्ड लोन,किसानों व मजदूरों को दिया जाए।साहूकारों के शोषण से जनता को निजात मिलेगी । सभी बैंकों केअध्यक्षों ने सेमिनार में मावन संसाधन बढाने की मांग की।जिसका आश्वासन  मंत्री व प्रमुख सचिव ने दिया। सोमिनार को रजिस्ट्रार बैंकिग बी चन्द्रकला चेयरमैन तेजवीर सिंह चेयरमैन भूमि विकास बैंक सतराज यादव ,संचालन एडिशनल रजिस्ट्रार कुलक्षेष्ठ  व अध्यक्षता प्रबंध  निदेशक  बी के मिश्रा ने की।

प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा ने कहा कि विभगीय अधिकारी बैंकों में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें। जो जिला व मंडलीय अधिकार बैंक के काम में बांधा बनेगा  उसे प्रतिकूल  प्रविष्ठ दी जाएगी।सेमिनार में समस्त  जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष जिला व मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts