अफवाहों पर ने दें ध्यान, सड़क पर धार्मिक आयोजन से बचें

मेरठ। ईद की तैयारियों को लेकर रविवार दोपहर ईदगाह के अंदर ही पुलिस प्रशासनिक अफसरों की स्थानीय लोगों और शहर काजी समेत कई पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है। इस दौरान डीएम.एसएसपी ने अपील की है कि सभी लोग सड़क पर धार्मिक आयोजन करने से बचें। इसके साथ ही ईदगाह और उसके आसपास जो भी समस्याएं हैं, उनके निस्तारण के लिए डीएम ने नगर आयुक्त और बाकी प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत जिम्मेदारी दी है। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की है।
एसएसपी प्रभाकर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाते हैं, जिसके कारण भावनाओं को भड़काया जाता है। उन्होंने अपील की है कि किसी भी अफवाह को लेकर पहले धर्मगुरुओं और पुलिस प्रशासनिक अफसरों से संपर्क किया जाए। इस दौरान बैठक में शहर काजी शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, डीएम मेरठ दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत कई पुलिस प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts