रैपिड रेल निर्माण के चलते बंद हुई परतापुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड

मेरठ। रैपिड रेल निर्माण कार्य इन दिनों काफी जोरों पर है। रैपिड रेल के चलते अब परतापुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड दो महीने के लिए बंद कर दी गई है। इससे दिल्ली रोड पर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। परतापुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड को शुक्रवार से दो महीने के लिए बंद किया जाएगा। रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण काम के कारण परतापुर फ्लाईओवर पर गगोल रोड की तरफ वाली सर्विस रोड से रूट डायवर्जन किया है। वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा, इसके चलते लाखों लोगों को भारी जाम झेलना पड़ेगा।
वहीं अगले दो महीने तक इस रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहने की वजह से लंबा जाम लगेगा। लोगों को होगी भारी परेशानी। अगले दो महीने तक इस रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहने की वजह से लंबा जाम लगा । लोगों को होगी भारी परेशानी। मेरठ साउथ और परतापुर स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए परतापुर फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर वायाडक्ट बनना है। साथ ही पिलर फाउंडेशन का काम होना है। हैवी कंस्ट्रक्शन वर्क के कारण इस रास्ते से यातायात को नहीं गुजार सकते। अगले दो महीने तक इस रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, केवल दो पहिया हल्के वाहन ही गुजर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts