मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे अफसर,कमिश्नर ने विभागों को दिए निर्देश


मेरठ। क्रांति दिवस के मौके पर आगामी 10 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आने की चर्चा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में शहीद स्मारक पर क्रांति के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को देखते हुए सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं मंडलायुक्त मेरठ ने भी सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैंं मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को पूरी तैयारियों के साथ ही विभागीय समीक्षा के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहीद स्मारक पर साफ-सफाई का काम जोरों पर है। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन की सूचना से विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ गई है। सभी विभाग अपनी योजनाओं की प्रगति को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोई अधिकारिक कार्यक्रम सीएम कार्यालय से नहीं प्राप्त हुआ है। लेकिन क्रांति दिवस के दिन सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए अभी से तैयारियां जोरों पर हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts