सैन्य क्षेत्र में तेंदुए की सूचना से खलबली, पिंजरा लगाया
मेरठ। सैन्य क्षेत्र में पिछले दो दिनों से तेंदुए के दिखाई देने के बाद खलबली मची हुई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है। फिलहाल पिंजरा लगा दिया गया है।
रुड़की रोड स्थित सैन्य इलाके में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना वन विभाग को मिली थी। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश के बाद वन विभाग की टीम ने सूचना के मुताबिक पूरे इलाके में छानबीन की, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। हालांकि माल रोड पर भी तेंदुए के दिखने की चर्चाएं रहीं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। वन विभाग की टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए पिंजरा लगा दिया है और कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। मेरठ रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह ने बताया कि तेंदुए की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। अभी तक कहीं तेंदुए की पुष्टि नहीं हो पाई है।
No comments:
Post a Comment