ऐतिहासिक नौचंदी मेले जमीन और आसमान से होगी निगरानी, ऐसा होगा सुरक्षा प्लान


मेरठ। पश्चिमी उप्र के एकमात्र ऐतिहासिक नौचंदी मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस ने इस बार फुल प्रूफ प्लान बनाया है। इस बार मेले की सुरक्षा के लिए जमीन और आसमान दोनों से निगरानी की जाएगी। मेले की सुरक्षा में इस बार पांच कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी। वहीं एक कोतवाली और 20 चौकियां बनेंगी। इसके साथ ही घोड़ा पुलिस और डाग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है। कोरोना के बाद लगने वाले मेला नौचंदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इंस्पेक्टर आंनद गौतम को मेला प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही करीब पौने दो सौ पुरुष-महिला दारोगा, ढाई सौ हेड कांस्टेबल, पांच सौ होमगार्ड, दो सौ सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, घोड़ा पुलिस, डाग स्क्वायड, पांच वाच टावर, पांच कंपनी पीएसी, एक कोतवाली, 20 चौकी बनाई जाएंगी। इसके अलावा बिना वर्दी के महिला और पुरुष कर्मी भी घूमते रहेंगे। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेले की सुरक्षा पुख्ता है। पीएसी के साथ ही बड़ी संख्या में फोर्स रहेगा। बिना वर्दी के भी पुलिसकर्मी घूमते रहेंगे।
06

No comments:

Post a Comment

Popular Posts