चोरी के वाहनों को काटने के लिए कुख्यात सोतीगंज पर ड्रोन से रखी जा रही निगाह

मेरठ। देश भर में लूट और चोरी के वाहनों को खपाने के लिए बदनाम मेरठ के सोतीगंज पर इन दिनों पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है। पिछले दो दिन से प्रतिदिन ड्रोन उड़ाकर सोतीगंज के शातिर कबाड़ियों के घरों पर तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है। आज भी सोतीगंज में पुलिस ने ड्रोन उड़ाया। पुलिस ड्रोन के जरिए यह जानने की कोशिश की कहीं छतों पर चोरी के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स तो नहीं जमा किए हैं। एएसपी कैंट का कहना है कि ड्रोन को सोती गंज में समयकृसमय पर उड़ाया जाता रहेगा। इसके माध्यम से सोतीगंज में नजर रखी जा सकेगी।
सोतीगंज में वाहनों का कटान पुलिस की सख्ती के कारण पूरी तरह से अब बंद कर दिया गया है। दशकों तक मेरठ का यह चोर बाजार सोतीगंज देश भर में लूट एवं चोरी के वाहनों के कटान के लिए कुख्यात रहा। मेरठ पुलिस अब तक वाहन कटान माफिया हाजी गल्ला और हाजी इलियास को जेल की चाहरदीवारी के पीछे भेज चुकी है। उसके बाद भी पूरे इलाके में वाहनों के कबाड़ का काम करने वालों पर पुलिस लगातार रख रही है नजर इसके लिए पुलिस समय . समय पर ड्रोन का उपयोग भी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts