245 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी हापुड रोड से दिल्ली को जोड़ने वाला फोरलेन  

मेरठ। मेरठ के चारों तरफ रिंग रोड और फोरलेन बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। रैपिड रेल के काम पूरा होने से पहले सड़कों का संजाल चारों ओर से पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए फोरलेन रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार यह फोरलेन रिंग रोड करीब 30 मीटर चौड़ी होगी और इसके निर्माण में करीब 245 करोड़ की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भेज दिया है। बता दें कि बिजली बंबा बाइपास से आवास विकास परिषद वाली सड़क को आगे बढ़ाकर फोरलेन रिंग रोड के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इस  फोरलेन योजना में जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास अधूरे पड़े पुल को भी निर्माण कर अपने में समायोजित करेगा। उसके बाद यह शताब्दीनगर होते हुए हापुड़ रोड को दिल्ली रोड में जोड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts