सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में वाऊ इण्डिया शोरूम का हुआ उदघाटन


Meerut-स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में ललित कला संकाय की इकाई हस्त निर्मित कला शोरूम हमारा वाऊ इण्डिया का उद्घाटन कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज एवं  प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

यह शोरूम मूलतः छात्र-छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित भारत के सभी प्रदेशों की कला कृतियां, पेंटिंग, आभूषण, मूर्ति, पोशाक, वस्तुएं, सजाने हेतु वस्तुएं, डिजाईनर कपड़े, हैन्ड पेन्टिंग की हुई साड़ी, सूट इत्यादि सभी उचित दर में उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया गया है। इससे छात्रों को उद्यमी बनने व स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने का सुअवसर मिलेगा।

प्राचार्य  प्रो0 डा. पिन्टू मिश्रा ने बताया कि मेड इन सुभारती के तहत  विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। जिसमें वह अपना हुनर दिखा सकेंगे और अपने देश से बाहर भी अपनी बनायी हुई वस्तुओं को पहुंचा सकेंगे। जिससे छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा तथा आय की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने बताया कि आस पास के क्षेत्रावासी शोरूम का भ्रमण करके खरीदारी कर सकते है।

इस अवसर पर शैफाली बंसल व अनीशा आनन्द के साथ छात्र आस्था का विशेष योगदान रहा। डा. शकिन्द्र सिंह, डा. राहुल बन्सल व डा. प्रदीप राघव, डा.भावना ग्रोवर, डा. सोनल भारद्वाज, विधि खण्डेलवाल, इंजि. आकाश भटनागर, तरूण काम्बोज, निखिल, अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts