राजन की मौत एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि की गई है उसकी हत्या 


- मृतक राजन के पिता ने थाने में तहरीर देकर जताई हत्या की आशंका


 सरधना (मेरठ) राजन की मौत एक्सीडेंट से नहीं होने की बात कहते हुए हत्या की आशंका जताई है इस संबंध में मृतक राजन के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



सरधना नगर के मोहल्ला मंडी चमारान निवासी धर्मवीर पुत्र श्री राम का बिनोली रोड पर टेंट का काम है धर्मवीर के 5 बच्चों में सबसे बड़ा बेटा 19 वर्षीय राजन टेंट के काम में अपने पिता का काम संभाल रहा था धर्मवीर ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र  राजन 14 मई शनिवार को समय करीब सायं 5 बजे मोहल्ले के ही सचिन पुत्र विनोद व रोहित पुत्र बालेश के साथ अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या यूपी 15 डीके 0396 पर गया था । सचिन व रोहित उसके दोस्त है तथा उसके पुत्र को बुलकर लेगए गये थे। रात को करीब 12 बजे मौहल्ले के लोगों ने बताया कि तुम्हारे बेटे राजन का मेरठ-शामली रोड पर गांव बुबकपुर के निकट ऐक्सीडेंट हो गया है। यह सुनकर जब उसने राजन के दोस्त  रोहित व सचिन से फोन पर बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं मिल सका । जिसके बाद वह अपने साथियों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचा तो वहां उस के बेटे की मोटर साइकिल सड़क किनारे नीचे खेल में पड़ी मिली जबकि अन्य कोई वाहन तथा सैकसीडेन्ट जैसी स्थिति मौके पर नजर नही आई । वहां कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसके बेटे राजन को किसी ने स्विफ्ट कार से यहां लाकर फेंका है । जबकि उसके साथ मारपीर किसी अन्य स्थान पर हुई है। धर्मवीर ने बताया कि सचिन व रोहित को पूरी घटना की जानकारी हैं। उसे पूरा यकीन है कि सचिन व रोहित ने किसी अन्य से मिलकर उसके बेटे राजन की हत्या की है। धर्मवीर ने सचिन व रोहित के  खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाने पहुंचे धर्मवीर के साथ मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं व दर्जनों पुरुष थे जिनमें विजय भारती, डॉ शिवकुमार, जितेंद्र पांचाल, महिपाल बाल्मीकि, रिंकू, सुंदरलाल, के अलावा मृतक राजन की मां श्रीमती सरोज, चाची मोनिका, आदि महिलाएं शामिल रही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts