शोभित विवि में  आयोजित किया गया मॉडर्न पाइथन गेम्स द्वारा म्यूजिक पोएट्री फेस्टिवल

मेरठ। शुक्रवार को शोभित विश्वविद्यालय में मॉडर्न पाइथन गेम्स द्वारा म्यूजिक एवम पोएट्री फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. वी.के. त्यागी एवम मॉडर्न पाइथन गेम्स के संस्थापक विजेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से किया।

विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ वी.के. त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रांगण में इस तरीके के कार्यक्रम विद्यार्थियों को ऊर्जावान बनाते है। 

बिजेंदर गोयल ने बताया कि मॉडर्न पाइथन गेम्स प्राचीन पाइथन गेम्स से लिया गया है। पाइथन गेम्स एवं ओलंपिक गेम्स दोनों ही प्राचीन ग्रीक इतिहास से लिए गए है। पाइथन गेम्स म्यूजिक डांस शायरी एथलीट्स रेसलिंग और रेसिंग का संयुक्त मिश्रण है। जहां मॉडर्न ओलिंपिक गेम्स का पुनरारंभ 1894 में किया गया वहीं मॉडर्न पाइथन गेम्स को 2022 में पुनः आरंभ किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद ने विद्यार्थियों को जीवन में म्यूजिक के महत्व को बताया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कवि आलोक यादव, सिया सचदेव,  आशीष सिंह सिंघल, अहमद अजीम द्वारा अपनी रोचक प्रस्तुतियां द्वारा मंत्र मुग्ध किया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुति दी । 

दूसरे सत्र में डॉ उर्वशी अग्रवाल ने गजल और चौपाई द्वारा समा बांध दिया इसके साथ ही गर्वबांगा ने अपने संगीत के साथ मनमोहके प्रस्तुति दी । सत्र का संचालन टी0पी0 सिंह ने किया। प्रो डॉ दिव्या प्रकाश ने सभी को अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ अनिता राठौर, डॉ गौरव त्रिपाठी, सुरभि सरोहा आदि मौजूद रहे। 

 यह विद्यार्थी रहे विजेता

पोएट्री प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार अनुज कुमार पंडित ,द्वितीय पुरुस्कार भावना सेठ एवं तृतीय पुरुस्कार गौरव अग्रवाल को प्रदान किया गया ।  

वही म्यूजिक प्रतियोगिता में ऋषभ सिंह पहला, कुणाल राणा को दूसरा एवं शुभेंदु प्रकाश नीरज को तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को  पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान कि गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts