स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन

Meerut -स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 6 दिन से चल रहे स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन हुआ । शिविर के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.  जी के थपलियाल और  प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, डॉ वैभव गोयल भारतीय, डॉ. महावीर सिंह ने टोलियों का निरीक्षण किया। टोली नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत ताली के द्वारा किया । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके बाद प्रत्येक टोली द्वारा बनाए गए व्यंजनों को अतिथि गण द्वारा ग्रहण किया गया। कुलपति महोदय ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी एवं सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज  ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। डीन शिक्षा विभाग में भी स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम की सराहना की। अंत में विभाग अध्यक्ष डॉ अनोजराज ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्काउट एंड गाइड ट्रेनर  सोनू गहलोत, कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल सिरोही और कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शालिनी तिवारी को बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी प्राध्यापक और प्राध्यापिका  उपस्थित रही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts