मेरठ थानों और स्टेशन पर शूटिंग, यातायात विभाग से मांगी एनओसी

 मेरठ। मेरठ महानगर के विभिन्न स्थानों पर 25 मई से 25 जून तक फिल्म कोर्ट कचहरी की शूटिंग होगी। इसके लिए यातायात विभाग में एनओसी के लिए आवेदन किया गया है। जिस पर यातायात विभाग ने संज्ञान लिया है। इस एक महीने महानगर में कई जगहों पर शूटिंग की जाएगी। इस दौरान थाने से लेकर स्टेशन और विवि तक में दृश्य फिल्माए जाएंगे। इस संबंध में फिल्म से जुड़े लोगों ने पुलिस से सुरक्षा और यातायात विभाग से व्यवस्था बनाने की अनुमति मांगी है। लवली प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कोर्ट-कचहरी नाम की फिल्म बन रही है। इसकी 25 मई से 25 जून तक की शूटिंग मेरठ में होनी है।

फिल्म निर्माण से जुड़े प्रदीप पंवार ने बताया कि शूटिंग के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए यातायात विभाग और मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिले। इस दौरान आज उन्होंने यातायात विभाग में फिल्म शूटिंग के लिए एनओसी के लिए आवेदन दिया है। जिन-जिन थाना क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होनी है। जहां जहां शूंटिंग होनी है वहां के लिए एनओसी के लिए आवेदन किया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले पुलिस की एनओसी मिलेगी। जिसके बाद वह भी अनुमति देगे। शूटिंग के दौरान जरूरत पड़ी तो कुछ देर के लिए संबंधित जगह पर रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts