टोल देने के विवाद में कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों को जमकर पीटा

मेरठ। टोल देने के विवाद में कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों को जमकर पीटा, मामला सिवाया टोल प्लाजा का है जहाँ आज सुबह 4:30 बजे मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रही हैं इंडीवर कार सवार आधा दर्जन लड़के सिवाया  टोल प्लाजा पर पहुँचे। जहाँ कार सवार युवकों की टोल ना देने पर टोल कर्मियों से कहासुनी हुई ।

थोडी देर बाद  इंडीवर कार सवार लडके टोल देकर मुजफ्फरनगर की ओर चले गए।  लेकिन कार सवार युवक कुछ समय बाद  अपनी उसी कार से  वापस टोल पर पहुंचे । जहां उन्होंने अपनी गाड़ी  के अंदर से डंडा निकाल कर टोल एंबुलेंस पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने टोल कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। युवकों ने टोल कर्मचारी अमित मलिक का डंडा मारकर  सिर फोड़ दिया वहीं टोल एंबुलेंस के चालक सुंदर का भी हाथ तोड़ दिया, इसके बाद कार सवार हमलावर अपनी कार के अंदर बैठकर मुजफ्फरनगर की ओर भागने लगे। घटना की जानकारी पर पुलिस की जीप मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और टोल कर्मियों के लोगो ने उनमे से भागते एक को दबोच लिया। लेकिन उसके अन्य साथी कार को लेकर मुजफ्फरनगर की ओर भाग गये कार सवार मोदीनगर के रहने वाले है, पुलिस उसको थाने लेकर गई है और पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts