दूसरों को अनुशासन की दुहाई देने वाले भाजपा के कार्यकर्ता  खुद भी हुए अनुशासित 

राज्यसभा सांसद के सामने कार्यकर्ता एसआई से की अभ्रदता ,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 मेरठ।  विपक्ष को भी अनुशासित होने की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुशासित होने  लगे है। ये बात हम नहीं कह रहे है। बल्कि सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियो कह रही है।  वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपाई की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता  एक पोलिंग बूथ पर मौजूद एक दरोगा को जमकर हड़का रहे हैं।  इस दौरान पोलिंग स्टेशन पर मौजूद दरोगा बेबस नजर आ रहा है । साथ ही भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी दरोगा को कह रहे हैं कि चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है ।


 बता दें बीती 26 तारीख को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा था । इस दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के लिए भी मतदान जारी था जिसके तहत मेरठ के आरजी इंटर कॉलेज पर पोलिंग बूथ बनाया गया था । बनाए गए पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे । इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता बार-बार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा था जिसको लेकर पोलिंग बूथ  पर तैनात एक दरोगा ने भाजपा कार्यकर्ता को रोक लिया । घटना की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, करूणेश नंदन गर्ग अन्य नेताओं के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे । जहां पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपाई ने पोलिंग स्टेशन पर मौजूद दरोगा को हड़काते हुए कहा कि इस बात को ध्यान रखें की चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है । खास बात यह रही कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी  के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ता ने दरोगा को जमकर हड़काया । इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दरोगा से तू तड़ाक  की । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खास वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पोलिंग स्टेशन पर मौजूद दरोगा को हड़काते हुए कह रहे हैं कि चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है और उनके साथ में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से किस भाषा में बात कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts