थाने में आपत्तिजनक बैनर लगाने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मेरठ। थाना मेडिकल पर हंगामा करने एवं आपत्तिजनक बैनर लगाने के मामले को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। थाने में हंगामा करने और आपत्तिजनक बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया हैै। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम शम्भू पहलवान उर्फ प्रशान्त कौशिक, सागर पोसवाल, कुलदीप मसूरी, अंकुर चौधरी, अमित भड़ाना, अमर शर्मा हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने 212/22 धारा 147/352/353/505(2) में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए इन तथाकथित भाजपा नेताओं ने मेरठ दक्षिण क्षेत्र में भी भाजपा विधायक के साथ अपने पोस्टर और बैनर लगाए हुए थे। एसओ मेडिकल ने इन सभी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

भाजपा नेताओं क़ा मेडिकल थाने में आना मना है नाम से लगे पोस्टर के चलते सोशल मीडिया और हर तरफ भाजपा की जमकर किरकिरी करवा दी। ये विवादित पोस्टर सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है। विपक्षी नेताओं क़ा दावा है कि भाजपा नेताओं की थाने में दलाली से तंग आकर ही मेडिकल थानाध्यक्ष ने यह पोस्टर लगाया है। खुद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। जिसके बाद से प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा को खासी शर्मिंदगी क़ा सामना करना पड़ रहा है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। असल में यह पोस्टर पुलिस की ओर से नहीं खुद अपने को भाजपा नेता बताने वाले कुछ छुटभैया नेताओं की तरफ से लगाया गया है। जानकारी के अनुसार छुटभैये नेताओं ने चर्चा पाने और अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में पार्टी की किरकिरी करा दी। इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें भाजपा नेता खुद ही पहले थाने पर नारेबाजी और फिर उक्त पोस्टर लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता क़ा नाम सागर पोसवाल बताया जाता है। खुद को भाजपा क़ा नेता बताने वाला सागर पोसवाल होर्डिंग विज्ञापन के धंधे से भी जुड़ा है और उसने शास्त्रीनगर और मेडिकल के इलाके में तमाम भाजपा नेताओं के साथ अपने फ्लेक्स लगा रखे हैं। मेडिकल थाने में हुए हंगामे क़ा भी वही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है जिसने अपने नंबर बढ़ाने के लिये अपनी ही सरकार की किरकिरी कराने वाला पोस्टर थाने में लगा दिया। वहीं इस पोस्टर विवाद के बाद भाजपा में ऊपरी स्तर तक नाराजगी जताई जा रही है। इसी को देखते हुए पुलिस ने आज तुरंत एक्शन लिया और इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts